Made in India
कूल डूड वही हैं जिनको देशी भाषा में "घोंचू" कहते हैं
खास पहचान कूल्होँ से सरकती हुई पैँट ।
बेतरतीब बढ़े हुए बाल ।
कईँ बार इनके बाल ऐसे दिखते है जैसे जोर का बिजली का झटका खा कर आए हों ।
इनके काम होते हैं
लड़कियों के पीछे भागना।
इनकी औकात ही इतनी है कि ये अपनी गर्लफ्रेंड से तो जूते भी खा लेते है और माँ की हर बात का जवाब बदतमीजी से देते है ।
लानत है इन पर ।
गुलाम (इंडिया) की सोच के Cool Dude लोगों की पहचान या लक्षण इस प्रकार होते है ::
1. इनकी प्रोफाइल पिक्चर पर पश्चिमी सभ्यता साफ झलकती है।
2. कवर फोटो पर किस करते हुए कपल की फोटो होगी जैसे इनकी परंपरा रही हो।
3. ये देश हित से जुडी पोस्ट को नज़रअंदाज़ करते हैं क्योंकि ये लोग इंडियन है भारतीय नहीं। देश की सोचना इनके बस की बात नहीं। इन लोगों को ये पता नहीं कि इंडिया आज भी गुलाम है आजादी तो भारत को मिली थी इंडिया को नहीं।
4. इनको राजनीति से बहुत नफरत है पर ये नहीं जानते राजनीति से भगवान राम कृष्ण भी नहीं बच सके। राजनीति पर ही देश का भविष्य टिका होता है। पहले के जमाने में राजा होते थे वो राजनीति थी आज नेता होते है ये राजनीति है।
5. इन्हें अश्लीलता और बॉलीवुड बहुत पसंद होता है।
6. इन्हें हिन्दी और अपनी मातृभाषा बोलने में शर्म आती है। ये लोग Hi, LoL, What's up, Dude, Thanks या India Is Love, Please Chatting आदि इस तरह से बात करते हुए पाये जाते हैं।
7. ये लोग किसी को परेशान करने या यूँ कहे तो धरती पर बोझ बनकर पैदा होते है। ये लोग अपनी प्रोफाइल में कुछ अच्छी राष् हित की पोस्ट कभी नहीं कर सकते। इनकी प्रोफाइल केवल मित्र जोड़ने तक ही सिमीत होती है या कई घटिया अश्लीलता वाला पेज लाईक करने तक इन लोगों को देश व धर्म से कोई लेना देना नहीं... क्योंकि इन लोगों की आत्मा ही मर चुकी होती हे ये लोग केवल लाश बनकर जिंदा रहते हैं।
8. ये लोग किसी भी लड़की की प्रोफाइल होगी वहाँ पर ज्यादा मित्र लिस्ट करेंगे फिर विदेशी डे,मदर डे,फादर डे, कुत्ता डे, सूअर डे ये डे वो डे पर गुलाब के फूल मैसेज करेंगे और अँग्रेजीमें लिखेगें I LOVE YOU सामने वाली प्रोफाइल में भले ही इन लोगों के बाप के माँ की आयु वाली जनाना हो क्योंकि पैदाइस बिमारी अंग्रेज़ों ने छोड़ दी थी वो इन लोगों में देखने को मिलती है।
9. इस तरह के लोग सुबह जय श्री राम नाम से शर्म महसूस करेंगे बल्कि GOOD MORNING कहेंगे शाम को GOOD EVENING कहेंगे।
10. ये लोग विदेशी डे आते है तो ज्यादा ही उत्सुकता से मनाते हैं लेकिन इन लोगों ने कभी अपने माँ बाप की दिल से सेवा नहीं की है, लेकिन रोज डे या कुत्ता डे पर 50 रूपये के नकली फूल जरूर लेंगे।
ऐसे नक्कारा युवाओं से देश क्या उम्मीद कर सकता है, इस सब के पीछे अश्लील फिल्मे और मीडिया द्वारा परोसी जा रही अश्लीलता जिम्मेदार है और इन लोगों को यही पता नहीं India और Bharat में धरती आसमान जैसा अंतर है। हम भारत माता कह सकते है क्या ये गूलामी सोच वाले India माता कहेंगे तो कैसा लगेगा ?? भारत माता ठीक है या India माता ??
और हमारा मकसद होना चाहिए की इस तरह के लोगों को देश के प्रति प्रेरित करे... इन्हीं लोगों को भारत की पहचान दें... इन्हें संस्कार दे धर्म का ज्ञान दें ताकि ये लोग आने वाली पीढ़ियों को बर्बादी की और ना जाने दे.... पश्चिमी सभ्यता मैं कुछ भी नहीं पश्चिम में जाकर तो सूरज भी अस्त हो जाता... उदय हमेशा पूर्व में ही होता है।
ऐसे नक्कारा युवाओ से देश क्या उम्मीद कर सकता है
इस सब के पीछे अश्लील फिल्मे और मीडिया द्वारा परोसी जा रही अश्लीलता जिम्मेदार है .
॥ इंडियन नहीं भारतीय बनो ॥
Comment
wah paaji...! aapne toh sab 'cool dudes' ki band hi baja di...!
Posted by Hemshila maheshwari on March 10, 2024 at 5:19pm 0 Comments 0 Likes
Posted by Hemshila maheshwari on March 10, 2024 at 5:18pm 0 Comments 0 Likes
Posted by Hemshila maheshwari on September 12, 2023 at 10:31am 0 Comments 1 Like
Posted by Pooja Yadav shawak on July 31, 2021 at 10:01am 0 Comments 1 Like
Posted by Jasmine Singh on July 15, 2021 at 6:25pm 0 Comments 1 Like
Posted by Pooja Yadav shawak on July 6, 2021 at 12:15pm 1 Comment 2 Likes
Posted by Pooja Yadav shawak on June 25, 2021 at 10:04pm 0 Comments 3 Likes
Posted by Pooja Yadav shawak on March 24, 2021 at 1:54pm 1 Comment 1 Like
वो जो हँसते हुए दिखते है न लोग
अक्सर वो कुछ तन्हा से होते है
पराये अहसासों को लफ़्ज देतें है
खुद के दर्द पर खामोश रहते है
जो पोछतें दूसरे के आँसू अक्सर
खुद अँधेरे में तकिये को भिगोते है
वो जो हँसते हुए दिखते है लोग
अक्सर वो कुछ तन्हा से होते है
© 2025 Created by Facestorys.com Admin. Powered by
Badges | Report an Issue | Privacy Policy | Terms of Service
You need to be a member of Facestorys.com to add comments!
Join Facestorys.com