Made in India
क्या कभी आदत लगी है किसिकी आपको?
आदत इस कदर
की उनका गलत होना भी,
आपको सही लगने लगता है।
आदत इतनी
की चाहे नाराज़ आप हो,
पर मनाना भी आपको ही पड़ता है।
आदत इतनी
की किसिरोज़ उनसे बात ना हुई,
तो दिल बेचैन होने लगता है।
आदत इतनी
की हर झगड़े की बाद,
उसे खोने का डर लगता है।
आदत इतनी
की तेरा ज़िकर कोई और करे,
तो दिल ये जलने लगता है।
आदत इतनी की
तेरे एक आवाज़ से,
मन पिघलने लगता है।
कातिल ये आदत ही तो है,
जो मुझे तुझसे जोड़े रखता है।
वरना प्यार का तो दूसरा नाम कुर्बानी है,
आज किसिपे कल किसी और पे आसकता है।
-वृषाली
Posted by Pooja Yadav shawak on March 24, 2021 at 1:54pm 0 Comments 1 Like
वो जो हँसते हुए दिखते है न लोग
अक्सर वो कुछ तन्हा से होते है
पराये अहसासों को लफ़्ज देतें है
खुद के दर्द पर खामोश रहते है
जो पोछतें दूसरे के आँसू अक्सर
खुद अँधेरे में तकिये को भिगोते है
वो जो हँसते हुए दिखते है लोग
अक्सर वो कुछ तन्हा से होते है
Posted by Sakshi garg on February 16, 2021 at 11:18pm 0 Comments 2 Likes
जब मुझे पता चला कि तुम पानी हो
तो मै भीग गया सिर से पांव तक ।
जब मुझे पता चला कि तुम हवा की सुगंध हो
तो मैंने एक श्वास में समेट लिया तुम्हे अपने भीतर।
जब मुझे पता चला कि तुम मिट्टी हो
तो मै जड़ें बनकर समा गया तुम्हारी आर्द्र गहराइयों में।
जब मुझे मालूम हुआ कि तुम आकाश हो
तो मै फैल गया शून्य बनकर।
अब मुझे बताया जा रहा है कि तुम आग भी हो•••
तो मैंने खूद को बचा कर रख है तुम्हारे लिए।
© 2021 Created by Facestorys.com Admin.
Powered by
Badges | Report an Issue | Privacy Policy | Terms of Service
You need to be a member of Facestorys.com to add comments!
Join Facestorys.com