जगह नहीं और डायरी में
ये ऐश ट्रे पूरी भर गई है
भरी हुई है जले-बुझे अधकहे ख़यालों की राखो-बू से
ख़याल पूरी तरह से जो कि जले नहीं थे
मसल दिया या दबा दिया था, बुझे नहीं वो
कुछ उनके टुर्रे पड़े हुए हैं
बस एक दो कश लेके ही कुछ मिसरे रह गये थे
कुछ ऐसी नज़्में जो तोड़ कर फेंक दी थी उसमें
धुआँ न निकले
कुछ ऐसे अशआर जो मेरे ब्रांड के नहीं थे
वो एक ही कश में खांस कर, ऐश ट्रे में
घिस के बुझा दिए थे
इस ऐश ट्रे में
'ब्लेड' से काटी…
Continue
Added by Rina Badiani Manek on August 31, 2014 at 5:40pm —
No Comments
उठी एक किरण, धायी, क्षितिज को नाप गई,
सुख की स्मिति कसक भरी,निर्धन की नैन-कोरों में काँप गई,
बच्चे ने किलक भरी, माँ की वह नस-नस में व्याप गई।
अधूरी हो पर सहज थी अनुभूति :
मेरी लाज मुझे साज बन ढाँप गई-
फिर मुझ बेसबरे से रहा नहीं गया।
पर कुछ और रहा जो कहा नहीं गया।
निर्विकार मरु तक को सींचा है
तो क्या? नदी-नाले ताल-कुएँ से पानी उलीचा है
तो क्या ? उड़ा हूँ, दौड़ा हूँ, तेरा हूँ, पारंगत हूँ,
इसी अहंकार के मारे
अन्धकार में सागर के किनारे…
Continue
Added by Rina Badiani Manek on August 31, 2014 at 8:04am —
No Comments
सब कहते हैं
कैसे गुरुर की बात हुई है
मैं अपनी हरियाली को खुद अपने लहू से सींच रही हूँ
मेरे सारे पत्तों की शादाबी
मेरे अपनी नेक कमाई है
मेरे एक शिगुफ़े पर भी
किसी हवा और किसी बारिश का बाल बराबर क़र्ज़ नहीं है
मैं जब चाहूँ खिल सकती हूँ
मेरे सारा रूप मिरी अपनी दरयाफ्त है
मैं अब हर मौसम से सर ऊँचा करके मिल सकती हूँ
एक तनवर पेड़ हूँ अब मैं
और अपनी ज़रखेज़ नुमू के सारे इम्कानात को भी पहचान रही हूँ
लेकिन मेरे अन्दर की ये बहुत पुरानी…
Continue
Added by Rina Badiani Manek on August 30, 2014 at 4:44pm —
No Comments
सिर्फ़ एक लम्हा फूँकना
तुम मेरी साँस में साँस
मुझे जीवित कर देना
सिर्फ़ एक लम्हा
निहारना मेरी तरफ़
मुझमें पंख उगा देना
सिर्फ़ एक लम्हा
तुम मुझे देना शब्द एक
मुझे कालजयी बना देना
सिर्फ़ एक लम्हा धुन-सा
तुम मेई देह की
खाली बाँसुरी में उतरना
सातों राग भर देना
सिर्फ़ एक लम्हा ही जीकर
सदियों जीने से मुक्त हो पाऊँगी
सिर्फ़ एक लम्हे के लिए
मैं फिर-फिर वापस आऊँगी।
Added by Rina Badiani Manek on August 27, 2014 at 11:44am —
No Comments
उन्हें हमेशा जल्दी रहती है
उनके पेट में चूहे कूदते हैं
और खून में दौड़ती है गिलहरी!
बड़े-बड़े डग भरते
चलते हैं वे तो
उनका ढीला-ढाला कुर्ता
तन जाता है फूलकर उनके पीछे
जैसे कि हो पाल कश्ती का!
बोरियों में टनन-टनन गाती हुई
रम की बोतलें
उनकी झुकी पीठ की रीढ़ से
कभी-कभी कहती हैं-
"कैसी हो","कैसा है मंडी का हाल?"
बढ़ते-बढ़ते
चले जाते हैं वे
पाताल तक
और वहाँ लग्गी लगाकर
बैंगन तोड़ने वाले
बौनों के वास्ते
बना…
Continue
Added by Rina Badiani Manek on August 24, 2014 at 8:24pm —
No Comments
“अपनी जगह से गिर कर
कहीं के नहीं रहते
केश, औरतें और नाख़ून” -
अन्वय करते थे किसी श्लोक को ऐसे
हमारे संस्कृत टीचर।
और मारे डर के जम जाती थीं
हम लड़कियाँ अपनी जगह पर।
जगह? जगह क्या होती है?
यह वैसे जान लिया था हमने
अपनी पहली कक्षा में ही।
याद था हमें एक-एक क्षण
आरंभिक पाठों का–
राम, पाठशाला जा !
राधा, खाना पका !
राम, आ बताशा खा !
राधा, झाड़ू लगा !
भैया अब सोएगा
जाकर बिस्तर बिछा !
अहा, नया घर है…
Continue
Added by Rina Badiani Manek on August 24, 2014 at 6:36pm —
No Comments
धरती - अति सुंदर किताब
चाँद सूरज की जिल्द वाली
पर खुदाया ! यह दुख , भूख, सहम और गुलामी
यह तेरी इबारत है ?
-- या प्रूफों की गल्तियाँ ?
Added by Rina Badiani Manek on August 23, 2014 at 5:06pm —
No Comments
वह पत्थर पे खिलते हुई
ख़ूबसूरत बनफ़्शे का इक फूल थी
जिसकी साँसों में जंगल की
वहशी हवाएँ समायी हुई थी
उसके बेसाख़्ता हुस्न को देखकर
इक मुसाफ़िर बड़े प्यार से तोड़ कर
अपने घर ले गया
और फिर
अपने दीवानख़ाने में रक्खे हुए
काँच के ख़ूबसूरत से गुलदान में
उसको ऐसे सजाया
कि हर आनेवाले की पहली नज़र
उस पे पड़ने लगी
दाद-ओ-तहसीं की बारिश में
वह भीगता ही गया
कोई उससे कहे
गोल्डन लीफ़ और यूडीकोलोन की
नर्म शहरी महक…
Continue
Added by Rina Badiani Manek on August 21, 2014 at 6:44pm —
No Comments
स्वप्न में
मन के सादे कागज पर
एक रात किसी ने
ईशारों से लिख दिया अ....
और अकारण
शुरू हो गया वह
और एक अनमनापन बना रहने लगा
फिर उस अनमनेपन को दूर करने को
एक दिन आई खुशी
और आजू-बाजू कई कारण
खडें कर दिए
कारणों ने इस अनमनेपन को पांव दे दिए
और वह लगा डग भरने , चलने और
और अखीर में उड़ने
अब वह उड़ता चला जाता वहां कहीं भी
जिधर का ईशारा करता अ...
और पाता कि यह दुनिया तो
इसी अकारण प्यार से चल रही है
और उसे पहली बार…
Continue
Added by Rina Badiani Manek on August 19, 2014 at 9:46am —
No Comments
इक नक़ल तुझे भी भेजूंगा
ये सोच के ही.....
तन्हाई के नीचे कार्बन पेपर रखके मैं
उंची उंची आवाज़ में बात करता हूं
अल्फाज़ उतर आते हैं कागज़ पर लेकिन ...
आवाज़ की शक्ल उतरती नहीं
रातों की स्याही दिखती है !!
Added by Rina Badiani Manek on August 19, 2014 at 6:49am —
No Comments
आज फिर चाँद की पेशानी से उठता है धुआँ
आज फिर महकी हुई रात में जलना होगा
आज फिर सीने में उलझी हुई वज़नी साँसें
फट के बस टूट ही जाएँगी, बिखर जाएँगी
आज फिर जागते गुज़रेगी तेरे ख्वाब में रात
आज फिर चाँद की पेशानी से उठता धुआँ
Added by Rina Badiani Manek on August 18, 2014 at 10:02pm —
No Comments
दर्द हल्का है, साँस भारी है
जिये जाने की रस्म जारी है
आप के बाद हर घड़ी हमने
आप के साथ ही गुज़ारी है
रात को चाँदनी तो ओढ़ा दो
दिन की चादर अभी उतारी है
शाख़ पर कोई कहकहा तो खिले
कैसी चुप-सी चमन में तारी है
कल का हर वाक़या तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है
Added by Rina Badiani Manek on August 18, 2014 at 7:10pm —
No Comments
चार तिनके उठा के जंगल से
एक बाली अनाज की लेकर
चंद कतरे बिलखते अश्कों के
चंद फांके बुझे हुए लब पर
मुट्ठी भर अपने कब्र की मिटटी
मुट्ठी भर आरजुओं का गारा
एक तामीर की लिए हसरत
तेरा खानाबदोश बेचारा
शहर में दर-ब-दर भटकता है
तेरा कांधा मिले तो टेकूं!
Added by Rina Badiani Manek on August 18, 2014 at 6:01pm —
No Comments
धूप लगे आकाश पे जब
दिन में चाँद नज़र आया था
डाक से आया मुहर लगा
एक पुराना सा तेरा, चिट्ठी का लिफाफा याद आया
चिट्ठी गुम हुए तो अरसा बीत चुका
मुहर लगा, बस मटियाला सा
उसका लिफाफा रखा है !
Added by Rina Badiani Manek on August 18, 2014 at 5:51pm —
No Comments
उम्र इक स्पूल पे लिपटी होती -या लिपटती जाती ,
और तस्वीरें शबोरोज़ की महफ़ूज़ भी हो जाती सभी, टेप के उपर-
मैं तेरे दर्दों को दोबारा से जीने के लिये ,
रोज़ दोहराता उन्हें , रोज़ 'रि-वाइन्ड' करता,
वो जो बरसों में जिया था, उसे हर शब जीता !!
Added by Rina Badiani Manek on August 18, 2014 at 6:44am —
No Comments
आज की रात बहुत सर्द है
और सारी रोशनियां
न जाने कौन सा रास्ता सजाने चली गई है ।
ज़माने भर की तनवीरें
चोरी छुपे
कोई बारात देखने जा निकली हैं
और हर जानिब
ठिठुरा हुआ घोर अंधेरा छोड़ गई हैं
मैं सोच रही हूँ
इस रात को
ऐसी सियाही कहाँ से मिली ?
क्या दिन
रात की गिरह से बंधा नहीं ?
क्या करूँ ?
अंधेरे से जी डरता है
और आज तो
याद का वह सहमा सहमा चिराग़ भी
बिना कहे
उस शरीर जुलूस के साथ चला गया है
रोशनियों के शहर की…
Continue
Added by Rina Badiani Manek on August 17, 2014 at 8:09pm —
No Comments
एक हाथ में दर्द
और दूजे में भरोसा ....
मैंने नज़्म के सामने
हाथ फैलाए.....
उसने दर्द ले लिया
और
मैं फिर चल पड़ी
भरोसा लेकर .......
Added by Rina Badiani Manek on August 16, 2014 at 10:13am —
No Comments
मुझे मेरा जिस्म छोड़ कर बह गया नदी में
अभी उसी दिन की बात है मैं नहाने उतरा था घाट पर जब ठिठर रहा था......
वो छू के पानी की सर्द तहज़ीब, डर गया था
मैं सोचता था
बग़ैर मेरे वो कैसे काटेगा तेज़ धारा
वो बहते पानी की बेरूख़ी जानता नहीं है
वो डूब जायेगा ..... सोचता था
अब उस किनारे पहुंच के मुझको बुला रहा है
मैं इस किनारे पे डूबता जा रहा हूं पैहम
मैं कैसे तैरूं बग़ैर उसके !
मुझे मेरा जिस्म छोड़ कर बह गया नदी में !!
Added by Rina Badiani Manek on August 15, 2014 at 1:27pm —
No Comments
मैं घुटनें टेक दूँ इतना कभी मजबूर मत करना
खुदाया थक गई हूँ पर थकन से चूर मत करना
मुझे मालूम है की मैं किसी की हो नहीं सकती
तुम्हारा साथ गर माँगू तो तुम मंज़ूर मत करना
लो तुम भी देख लो कि मैं कहाँ तक देख सकती हूँ
ये आँखें तुम को देखें तो इन्हें बेनूर मत करना
यहाँ की हूँ वहाँ की हूँ, ख़ुदा जाने कहाँ की हूँ
मुझे दूरी से क़ुर्बत है ये दूरी दूर मत करना
न घर अपना न दर अपना, जो कमियाँ हैं वो कमियाँ हैं
अधूरेपन की आदी हूँ मुझे भरपूर…
Continue
Added by Rina Badiani Manek on August 14, 2014 at 8:23pm —
No Comments
જિંદગી જડી છે ...પણ
આંખ તો મળી છે...પણ
પ્હાડનેય તોડીને
મૂરતી ઘડી છે....પણ
ઊતરી ઉંચાઈથી
ખારી થઈ પડી છે...પણ
બે કિનારે તું ને હું
નાવ આ ખડી છે....પણ
આંખમાં ભરી શ્રધ્ધા
વ્હેમથી લડી છે....પણ
Added by Rina Badiani Manek on August 14, 2014 at 6:13pm —
No Comments