Geeta Negi's Blog (43)

परिंदे !

जिन्हे इश्क़ है आज़ादी  से,

अक्सर लम्बी उड़ान  भरते है ;

सारा जहाँ जिसका हो,

वो परिंदो  सा उड़ा करते है!

ना  ख़्वाहिशे ज़ंजीरें बनती है  ,

ना कदम डगमगाते  हैं

ज़िंदगी में कोई भी मुश्किल आये

वो पल में हल कर जाते है !

जिन्हे इश्क़ है आज़ादी  से,

वो कहाँ बंधन में बांधते हैं?

नील गगन पुकारे जिनको

ज़मी पे कहाँ रह पाते हैं?

@Geeta Negi…

Continue

Added by Geeta Negi on August 28, 2020 at 10:57pm — No Comments

कच्ची उम्र के साथी !

‍‍‍कच्ची उम्र के साथी,

याद रेह जाते है!

छुप-छुप कर, वो बातें करना ,

एक-दूजे घर, मिलने जाना ,

बुक्स  की अदला-बदलि करना,

वो देर तक दरवाज़े पे, बातें करना ,

याद रेह जाता है !

दोस्तों संग ठिठोली  करना ,

फिर एक दूज़े संग, झगड़ा करना,

सबको मानाना  ,खुद रूठ जाना !

वो छुट्टियों में प्लानिंग  करना,

वो मॉर्निंग की जोग्गिंग, वो  संडे की मीटिंग,  

बर्थडे के प्लान्स  , वो गिफ्ट  की शॉपिंग  ,

वो शाम की चाय संग आंटी  के नुस्खे,

क्रिकेट का  मैच…

Continue

Added by Geeta Negi on August 25, 2020 at 6:41pm — 1 Comment

"साजिशें"

‍‍‍साज़िशे  वक़्त ने

कुछ इस तरह की,

उसमे मेरा

अक्स दिखने लगा है!

मासूमियत भरा बचपन

जाने कहा खोने लगा!

साजिशे वक़्त ने

कुछ इस तरह की,

ना हम रुक  सके

ना आगे बढ़ सके ;

जो कभी आँखों का तारा  था,

उसे ही दूर से देखते रहे!

घबराहट होती है

जमाने का चलन  देख के ,

कही कोई साज़िशे 

न कर ले उससे लेके,

फिर भी

शम्भु भरो से

रखा  है उससे,

फिर कोई शाजिश  हो

और वो मुझे से आ मिले !

@Geeta Negi…

Continue

Added by Geeta Negi on August 24, 2020 at 3:29pm — 1 Comment

मुझसा वो!

"अंजाना वो लगता है,  

खुदमें खोया रहता है! 

‍‍अनसुलझी पहेली  सा वो,  

खुदमे उलझा  सा रहता है! 

जाने क्या  तलाशे  सब में?  

खुदको ढूंढा  वो करता है! 

ढेरो सवालो  के जवाब  खोज़ता, 

खुद सवाल  बन वो फिरता है !

औरो की मन की वो जाने,  

खुद  कि बात ज़ुबाँ से कहाँ बोलता  है ?

पल-पल में वो  रूप बदलता, 

कोई बेह रूपिया लगता हैं !…

Continue

Added by Geeta Negi on August 24, 2020 at 1:05am — No Comments

"गोली "

‍‍गोली देते है किसी को ,
खुद भी गोली खाते है !
Iodex  लगा के घुटनो पे ,
काम पे चले जाते है!

खुशबू कहे या बदबू  उसकी
जो सब ही को पता चल जाती है !
हाल  ठीक नहीं हमारा
सब को खबर हो जाती है!

पर कुछ लोग यु भी आते है
जो मरहम लगाने से कतराते है
खुले ज़ख्म लिए वो फिरते  हैं
जाने क्यों सब से कतराते है!
उफ़! तक न निकले दर्द होने पर
इस कदर खुदको वो आज़माते है !
गोली देते है औरो को ,
खुदके ज़ख्म सेहलाते है!
@Geeta Negi

Added by Geeta Negi on August 24, 2020 at 1:00am — No Comments

बेचारा आशिक !!

"‍‍‍बे-इन्तेहा  मोहब्बत के बदले,

इंतज़ार हासिल होता है !

इज़हार के बदले,

वो थाम के बैठते है

जो उनका  दिल,

अक्सर उन्हें

सिर्फ

बेक़रार दिल हासिल होता है !

उड़ा कर ले जाता है, कोई और ,

उसके मेहबूब को,

और

आशिक़   बेचारा,

शराफत से,

चाँद का इंतज़ार करता रह जाता है !"

@Geeta Negi…

Continue

Added by Geeta Negi on August 22, 2020 at 11:38pm — No Comments

"नादान दिल कहाँ समझता हैं !"

‍‍तू इंकार करता है,

दिल इकरार  समझता  है !

कानो के बदले,

शब्दों को तेरे ,

अपने दिल से सुनती  हूँ!

वो कहता है , छोड़ जाने को ,

ज़ेहन, साथ रहने को केहता है !

तेरा हर शब्द जो तुझसे,

मुझको दूर करता है!

कांनो से होकर, कही लुप्त हो जाता है !

सुनाई नहीं देते अलफ़ाज़,

कानो को बहरापन  आ जाता है!

बड़ा ज़िद्दी …

Continue

Added by Geeta Negi on August 22, 2020 at 11:30pm — No Comments

कैमरा !

‍‍‍‍लम्हों को,  कैद कर लेते है हम!

बेवजह खुदको, निहार  लेते है हम!

वक़्त बीत  जाता है, कुछ यादे दे कर!

उन यादों को,  कमरे  में कैद कर लेते है हम !



वो नज़र,  जो कमरे के उस पार से,   

देखती थी कभी, 

वो जो परफेक्ट क्लिक 

सही वक़्त पे, लिए करती थी !

उस केमरे के,…

Continue

Added by Geeta Negi on August 22, 2020 at 11:00pm — No Comments

"वो साथ होते, तो कुछ और बात होती !"

‍‍‍‍‍‍‍‍‍वो साथ होते, तो कुछ और बात होती ,

नयी-नयी सी, हर मुलाकात  होती !

देर तक सोते, बाहो  में उनकी ,

अलसायी सी सुबह, और मीठी  होती !

वो पास में होते, तो कुछ और बात होती!

चेहरे से उनके, नज़र नहीं हटती ,

उन्हें और सुन्नते रहने की  इच्छा रहती ,

उनके साथ बैठते , जाने कब शाम होती ,

वो साथ होते , तो कुछ और बात होती !

चाय संग करते ढेरो बातें ,

कह देते उन्हें मन की सारी बाते,

यूही रहते  पास हम,

यही इक ख्वाहिश होती !…

Continue

Added by Geeta Negi on August 19, 2020 at 5:00pm — No Comments

"मुझे, मुझमें ही मिला !"

‍‍जहाँ देखा, कुछ अनचाहा दिखा,

मन में द बा हुआ था जो,

अक्सर मुझे, वो दुनिया में दिखा !

जिस शक्श को भी देखा,

परेशां सा दिखा!

खुदमें खोया हुआ ,

किसी और को समझाता दिखा!

तलाशता रहा मन

जिसे, किसी दूसरे में,

वो  भाग मेरा अपना ,

मुझे, मुझे  ही मिला!

@Geeta…

Continue

Added by Geeta Negi on August 19, 2020 at 12:00pm — No Comments

"रूह जो कभी अमर हों जाएगी "

‍"जिस्म  के बिच रूह कही खो सी  जाएगी,

बदलते रहेंगे जिस्मो को, कपड़ो  कि तरह,

रूह जो कभी अमर हो जाएगी!

किस-किस में तलाश करेंगे?

अपनों की रूह को ,

हर चेहरे में अपना-सा कोई नज़र आएगा,

कभी जिस्म जाना पहचाना होगा,

कभी अनजाने जिस्म में,

किसी अपने कि रूह नज़र आएगी !

बहुत खौफ नाक हो जाएगी ज़िन्दगी,

जब किसी पे भरोसा करना मुश्किल हो जायेगा!

ना मौत का खौफ रहेगा,

ना ज़िन्दगी से प्यार,

कपड़ो सा जिस्म बदलेगा इंसान,

रूह जो कभी अमर हो…

Continue

Added by Geeta Negi on August 18, 2020 at 11:30pm — No Comments

बेहिसाब वक़्त और रिश्तो का एहसास !

"वक़्त कम सा लगता हैं,

अपनों संग बिताने  को!

मज़बूरी कि दूरियों में

सारा उम्र कटता हैं !

गुज़रता जाता पल,

आखरी वक़्त याद दिलाता हैं,

बहुत कम समय रह जाए तो,

अपनों कि याद दिलाता हैं!

बेहिसाब वक़्त मिल जाये तो,

एहसास ख़त्म हो  जाता है !"

-Geeta Negi…

Continue

Added by Geeta Negi on August 18, 2020 at 9:25pm — No Comments

"अब खुदसे ही डर लगता हैं!"

अब खुदसे ही डर लगता हैं

अपने जूनून से डर लगता हैं !

देख पागलपन, तेरे लिए,

अब करीब आने से, डर लगता हैं !

जूनून जब बढ़ता जाता हैं !

अजब हाल हों जाता हैं,

बेहाली के उस आलम में

ख़ुद से ही अब डर लगता हैं!

अब उस जूनून से डर लगता हैं

तेरे करीब आने से डर लगता हैं !!

कहीं मांग ना लू तुमको, खुदा से,

दुवा करने से, डर लगता हैं !

अब खुदसे ही, डर लगता हैं,

इस पागलपन से, डर लगता हैं !

अब खुदसे ही डर लगता हैं…

Continue

Added by Geeta Negi on August 18, 2020 at 7:05pm — 1 Comment

"खुश रहु हर बार, जरुरी तोह नहीं "

‍‍‍"खुश रहु हर बार, ये  जरुरी तोह नहीं, 

दर्द ना हो मुझे कभी, ये जरुरी तोह नहीं!

माना अश्को से बेर   हैं मुझे,  

दर्द में भी मुस्कुराऊ,  ये जरुरी तोह नहीं !

माना आदत हैं मेरी,  तुझे याद करने की, 

सिर्फ तेरे ही बारे में सोचु,  ये जरुरी तोह नहीं !

आज़ाद कर दिया  तूने,  जिस परिंदे   को ,

अब वो तेरे बनाये पिंजरे में रहे,  ये जरुरी तोह नहीं!

कुछ गलतिया मुझे भी…

Continue

Added by Geeta Negi on August 17, 2020 at 7:00am — No Comments

"पथरीली स्पंज सी लड़की "

‍‍‍

"पत्थर  सी दिखती थी,खुरदुरी  सी लगती थी, 

छुआ जो उसको,मोम सी पिघल  जाती थी !

जो कुछ दिआ उसको,हर चीज़ सैहती थी￰, 

जिसने जो भी दिआ ,अपने अंदर समेटी थी!

वो स्पोंज कि तरह,सब सोक लेती थी!



बहोत कुछ भरा था मन के भीतर, 

बाहर निकलने न देती थी !

जो मिला ,जैसा मिला ,

सब कुछ वो सोक लेती थी ;



जब बहोत समय बीत गया,

किसी ने प्यार से पुचकारा उससे,

मन में…

Continue

Added by Geeta Negi on August 16, 2020 at 11:00pm — No Comments

माना तुम स्वयंभू हों!

Sometimes people behave like these dandelion seeds which thinks that they r self sufficient and they don't need anyone. But the truth lies beyond thier imagination... How much they need one another for their growth and development just like these seed which need proper environment and basic things to live,  grow and flourish....

"माना तुम स्वयंभू…

Continue

Added by Geeta Negi on August 16, 2020 at 10:27am — No Comments

"हम ज़ुबा "

" वो कहते थे

तुम अलग जुबां बोलते हो,

हुमज़ुबा होते तो बात खास होती !

ज़ेहन में जो मचलते हैं ज़ज़्बात

तुमसे कहने में आसानी होती !

जुबां सिख ली फिर भी,

कहने को कोई बात नहीं

अब समझ सकते हैं

हाले दिल उनका

बिन ज़ुबा के भी,

पर उनसे उनकी ज़ुबा में कहदे

अपने दिल में

वो ज़ज़्बात नहीं !

@ Geeta…

Continue

Added by Geeta Negi on August 16, 2020 at 4:00am — No Comments

"मैं तेरी माँ हूँ !"

‍‍‍"‍‍‍कमजोर नहीं  मैं,

बस तेरी माँ हूँ!

ख्वाहिशे हज़ारो

कुर्बान  कर दिया करती हूँ,

गुमान नहीं  खुद पे ,

इस कदर प्यार करती हूँ!

दूरिया हज़ारो मिलो की सही अपने दरमियान

बलाए तेरी आज भी खुद पे वार  लेती हूँ !

तुझपे जो कोई आँच आये ,

खुदको आगे खड़ा  मैं रखती हूँ !

जरुरी नहीं तुझे जकड़के  रखू अपने पास,

तुझे तेरी ख्वाहिशें पुर्ण करने  छोड़ देती हूँ!

बंदिशे नज़र नहीं आती तुझे मेरे संग

जब कभी…

Continue

Added by Geeta Negi on August 14, 2020 at 11:12pm — No Comments

मेरी आंखो ने एक ख्वाब देखा !

‍‍मेरी आँखों ने एक ख्वाब देखा ,

सपने में एक पिता को देखा

व्यवहार  से कठोर,ह्रदय से नर्म इंसान को देखा

ठान ले तो चट्टान  सा  द्रढ़ इंसान देखा ,

प्यार में  मोम  सा पिघलता  शक्श देखा !

कितने रूप संजो  रखे थे भीतर ही भीतर ,

किसी नारियल  की तरह ,

खुदको परत  बा परत ढकता देखा!

दुनिया की तकलीफ खुदपे लेते ,

अपनों को सब से…

Continue

Added by Geeta Negi on August 3, 2020 at 6:47am — No Comments

Blog Posts

परिक्षा

Posted by Hemshila maheshwari on March 10, 2024 at 5:19pm 0 Comments

होती है आज के युग मे भी परिक्षा !



अग्नि ना सही

अंदेशे कर देते है आज की सीता को भस्मीभूत !



रिश्तों की प्रत्यंचा पर सदा संधान लिए रहेता है वह तीर जो स्त्री को उसकी मुस्कुराहट, चूलबलेपन ओर सबसे हिलमिल रहेने की काबिलियत पर गडा जाता है सीने मे !



परीक्षा महज एक निमित थी

सीता की घर वापसी की !



धरती की गोद सदैव तत्पर थी सीताके दुलार करने को!

अब की कुछ सीता तरसती है माँ की गोद !

मायके की अपनी ख्वाहिशो पर खरी उतरते भूल जाती है, देर-सवेर उस… Continue

ग़ज़ल

Posted by Hemshila maheshwari on March 10, 2024 at 5:18pm 0 Comments

इसी बहाने मेरे आसपास रहने लगे मैं चाहता हूं कि तू भी उदास रहने लगे

कभी कभी की उदासी भली लगी ऐसी कि हम दीवाने मुसलसल उदास रहने लगे

अज़ीम लोग थे टूटे तो इक वक़ार के साथ किसी से कुछ न कहा बस उदास रहने लगे

तुझे हमारा तबस्सुम उदास करता था तेरी ख़ुशी के लिए हम उदास रहने लगे

उदासी एक इबादत है इश्क़ मज़हब की वो कामयाब हुए जो उदास रहने लगे

Evergreen love

Posted by Hemshila maheshwari on September 12, 2023 at 10:31am 0 Comments

*પ્રેમમય આકાંક્ષા*



અધૂરા રહી ગયેલા અરમાન

આજે પણ

આંટાફેરા મારતા હોય છે ,

જાડા ચશ્મા ને પાકેલા મોતિયાના

ભેજ વચ્ચે....



યથાવત હોય છે

જીવનનો લલચામણો સ્વાદ ,

બોખા દાંત ને લપલપતી

જીભ વચ્ચે



વીતી ગયો જે સમય

આવશે જરુર પાછો.

આશ્વાસનના વળાંકે

મીટ માંડી રાખે છે,

ઉંમરલાયક નાદાન મન



વળેલી કેડ ને કપાળે સળ

છતાંય

વધે ઘટે છે હૈયાની ધડક

એના આવવાના અણસારે.....



આંગણે અવસરનો માહોલ રચી

મૌન… Continue

जिन्दा हों तो जिंदगी कि मिसाल बनो

Posted by Pooja Yadav shawak on July 31, 2021 at 10:01am 0 Comments

जिन्दा हों तो जिंदगी कि मिसाल बनो

झूठ का साथी नहीं सच का सवाल बनो

यूँ तो जलती है माचिस कि तीलियाँ भी

बात तो तब है जब धहकती मशाल बनो



रोक लो तूफानों को यूँ बांहो में भींचकर

जला दो गम का लम्हा दिलों से खींचकर

कदम दर कदम और भी ऊँची उड़ान भरो

जिन्दा हों तो जिंदगी कि मिसाल बनो

झूठ का साथी नहीं सच का सवाल बनो



यूँ तो अक्सर बातें तुझ पर बनती रहेंगी

तोहमते तो फूल बनकर बरसा ही करेंगी

एक एक तंज पिरोकर जीत का हार करो

जिन्दा हों तो जिंदगी… Continue

No more pink

Posted by Pooja Yadav shawak on July 6, 2021 at 12:15pm 1 Comment

नो मोर पिंक

क्या रंग किसी का व्यक्तित्व परिभाषित कर सकता है नीला है तो लड़का गुलाबी है तो लड़की का रंग सुनने में कुछ अलग सा लगता है हमारे कानो को लड़कियों के सम्बोधन में अक्सर सुनने की आदत है.लम्बे बालों वाली लड़की साड़ी वाली लड़की तीख़े नयन वाली लड़की कोमल सी लड़की गोरी इत्यादि इत्यादि

कियों जन्म के बाद जब जीवन एक कोरे कागज़ की तरह होता हो चाहे बालक हो बालिका हो उनको खिलौनो तक में श्रेणी में बाँट दिया जता है लड़का है तो कार से गन से खेलेगा लड़की है तो गुड़िया ला दो बड़ी हुई तो डांस सिखा दो जैसे… Continue

यूँ ही मिल जाती जिंदगी तो क्या बात थी

Posted by Pooja Yadav shawak on June 25, 2021 at 10:04pm 0 Comments

यूँ ही मिल जाती जिंदगी तो क्या बात थी
मुश्किलों ने तुझे पाने के काबिल बना दिया
न रुलाती तू मुझे अगर दर्द मे डुबो डुबो कर
फिर खुशियों की मेरे आगे क्या औकात थी
तूने थपकियों से नहीं थपेड़ो से सहलाया है
खींचकर आसमान मुझे ज़मीन से मिलाया है
मेरी चादर से लम्बे तूने मुझे पैर तो दें डाले
चादर को पैरों तक पहुंचाया ये बड़ी बात की
यूँ ही मिल जाती जिंदगी तो क्या बात थी
मुश्किलों ने तुझे पाने के काबिल बना दिया
Pooja yadav shawak

Let me kiss you !

Posted by Jasmine Singh on April 17, 2021 at 2:07am 0 Comments

वो जो हँसते हुए दिखते है न लोग अक्सर वो कुछ तन्हा से होते है पराये अहसासों को लफ़्ज देतें है खुद के दर्द पर खामोश रहते है जो पोछतें दूसरे के आँसू अक्सर खुद अँधेरे में तकिये को भिगोते है वो जो हँसते…

Posted by Pooja Yadav shawak on March 24, 2021 at 1:54pm 1 Comment

वो जो हँसते हुए दिखते है न लोग
अक्सर वो कुछ तन्हा से होते है
पराये अहसासों को लफ़्ज देतें है
खुद के दर्द पर खामोश रहते है
जो पोछतें दूसरे के आँसू अक्सर
खुद अँधेरे में तकिये को भिगोते है
वो जो हँसते हुए दिखते है लोग
अक्सर वो कुछ तन्हा से होते है

© 2024   Created by Facestorys.com Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Privacy Policy  |  Terms of Service